Sunday, March 14, 2010

'मातृभूमि का ऋण चुकाया'
आसमान में पराक्रम
-->
शिवकुमार गोयलपाकिस्तानी विमान भारतीय क्षेत्रों पर बम बरसाकर क्षतिग्रस्त करने पर तुले हुए थे। 3 सितंबर सन् 1965 को प्रात: छम्ब क्षेत्र में पाकिस्तान के कई अमेरिकी सैबर जेट विमानों को मँडराते देखा गया। स्क्वाड्रन लीडर श्री ट्रैवर कीलर छम्ब क्षेत्र में घुसने वाले पाक विमानों को मार गिराने के लिए नियुक्त थे। स्क्वाड्रन लीडर कीलर ने तुरंत लड़ाकू विमान से उड़ान भरी और पाकिस्तानी विमानों को घेर लिया। कीलर ने बड़ी कुशलता के साथ एक पाकिस्तानी सैबरजेट विमान को गोली का निशाना बनाया। दुश्मन का विमान आकाश में ही जलकर जमीन पर चकनाचूर होकर गिर पड़ा।वीर ट्रैवर कीलर ने जब पाकिस्तानी क्षेत्र में जाकर लड़ाकू विमान से आक्रमण किया, तब भी उन्होंने अपूर्व कुशलता का परिचय दिया। उन्होंने अपने विमान को आकाश में काफी ऊँचा उठाया, जिससे दुश्मन के विमान राडार द्वारा सूचना मिलने पर उनके विमान का पीछा करें। ज्यों ही पाक विमानों ने ट्रैवर कीलर के विमान का पीछा किया कि उन्होंने दुश्मन के एक विमान पर गोलियों की बौछार कर उसे मार गिराया। यह घटना कीलर के अपूर्व कुशलता एवं साहस का प्रतीक है। स्वाड्रन लीडर ट्रैवर कीलर के भाई स्क्वाड्रन लीडर डेंजिल कीलर ने भी 19 सितंबर, 1965 को सियालकोट क्षेत्र में पाकिस्तान के चार सैबर जेटों का पीछा किया। पाकिस्तानी और हिन्दुस्तानी विमानों में डटकर संघर्ष हुआ और वीर डेंजिल कीलर ने एक सैबर जेट को गोलियों का निशाना बनाकर ध्वस्त कर डाला।उसके साथ स्क्वाड्रन लीडर कपिल ने भी एक सैबर जेट का पीछा किया और उसे गोलियों से छलनी करके मार गिराया। कीलर बंधुओं का जन्म लखनऊClick here to see more news from this city के एक शिक्षित परिवार में हुआ था। उनके 78 वर्षीय पिता चार्ल्स कीलर लखनऊ के सेंट मैरीज विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। कीलर बंधुओं के वयोवृद्ध वीर पिता ने जब यह समाचार सुना कि उनके पुत्रों ने देश की रक्षा करते हुए अपूर्व साहस का परिचय दिया है तो उनके मुख से निकल पड़ा - 'मेरे बेटों ने मातृभूमि का ऋण चुका दिया'डेंजिल कीलर को गोआ अभियान के अवसर पर शौर्य एवं कुशलता दिखलाने के लिए 'वायु सेना पदक' प्रदान किया गया था। ट्रैवर कीलर को पंद्रह हजार फुट की ऊँचाई पर जेट विमान के इंजिन जल जाने के बावजूद उसे कुशलतापूर्वक जमीन पर उतार लेने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया था। भारत सरकार ने दोनों कीलर बंधुओं को वीर चक्र से सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment