Monday, October 4, 2010

    • राष्ट्रमाता
००४, सोनमचंद्रा , ओल्ड गोल्डन नेस्ट, फेस -०१, मीरा रोड -४१०१०७ ,
९२२२९५९१३० .
डी -११७ , सोनल -अमित शोपिंग सेंटर , अपोजिट-सत्यम शिवम सेंटर , नालासोपारा (वे)-४०११०३

प्रोफाइल

राष्ट्रमाता एक विज्ञापन एजेंसी है . इसका गठन सन २००५ में हुआ.राष्ट्रमाता , भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आर .एन.आई. द्वारा मान्यता प्राप्त है
इसके प्रोप्राइटर मुकेश कुमार मासूम हैं. इसका रजिस्टर्ड नंबर ८८१२१ तथा नया रजिस्टर्ड नंबर एम् ऐ एच आई एन /२००५/१५५६४ है . राष्ट्रमाता का रजिस्टर्ड कार्यालय -सेक्टर बी
-३/१९, बी एम् सी कॉलोनी , संतोषनगर , गोरेगांव (पूर्व)मुंबई-६५ है. वर्तमान कार्यालय - सोनल -अमित शोपिंग सेंटर ,डी-११७ , अपोजिट सत्यम शोपिंग सेंटर, नालासोपारा (वेस्ट)
और ००४, सोनमचंद्रा , ओल्ड गोल्डन नेस्ट, फेस -०१, मीरा रोड -४१०१०७ हैं.
राष्ट्रमाता का सालाना टर्नओवर लगभग बारह लाख (१२००००० ) है.
राष्ट्रमाता का मुख्य कार्य विज्ञापनों के लिए आर्ट वर्क, डिजाइन आदि तैयार करना है. अपने ग्राहकों के आदेश पर राष्ट्रमाता समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाती है .
कंपनियों की डिमांड के अनुसार भाषा अनुवाद करना, स्क्रिप्ट लेखन कैचलाइन अथवा अन्या सामग्री तैयार
करना इसका प्रमुख कार्य है.
यह एजेंसी प्रोप्राइटरशिप है. इसके स्वामी मुकेश कुमार मासूम हैं. इसके प्रमुख और नियमित ग्राहकों में आर.ई.पी एल. के प्रोडक्ट जैसे वीगोरा ,ब्रेस्ट्रीम आदि हैं. इसी प्रकार
दन्तावली , पंखुड़ी फार्मा का लिराज, मदन मित्रा औषधालय का मदन मित्रा , आयुरेक्स ,आयुरेक्स कंपनी का यसेक्स आदि कंपनियां हैं. 'राष्ट्रमाता ' अपने ग्राहकों को
प्रिंट मीडिया संबंधी सलाह उपलध कराती है.
आगामी योजनाएं- राष्ट्रमाता अपना विस्तार एनी राज्यों जैसे नॉएडा और हरियाणा प्रदेशों में भी करना चाहती हैं. ताकि वहाँ के अपने नियमित ग्राहकों को अच्छी और सुलभ
सेवा प्रदान की जा सके. राष्ट्रमाता भविष्य में टी.वी. विज्ञापन के क्षेत्र में भी अपनी सफलता को दोहराना चाहती है.