Friday, June 18, 2010

शेर ,

रग -रग में जिसके सिर्फ हिन्दुस्तान बसा है
जाति-धर्म से दूर इक इंसान बसा है
ऐसी सोनिया को गगन भी नमन करेगा
जिसके दिल में त्याग और बलिदान बसा है

गीत



मुखड़ा -सारे जग में भारत का , जिसने सम्मान बढ़ाया है
जाति-धर्म और प्रांतवाद का, जिसने भेद मिटाया है
कांग्रेस ही ऐसी है जो , सबकी खरी हितैषी है ,
इंदिरा जी, राजीव , सोनिया , राहुल जी की माया है


अंतरा -देश की खातिर खून बहाया
जो
रोते थे उन्हें हँसाया ।
बेबस , बेघर, शोषित , पीड़ित
दलितों को अधिकार दिलाया ।


क्रोस -
सदियों से जो पिसते आये , उनको गले लगाया है।

राहुल जी की माया है , सब राहुल जी की माया है।


शेर ,२
अब न कोई निराश होगा , न कोई उदास होगा ।
हर घर में प्रकाश होगा , अंधेरों का विनाश होगा ।
श्री प्रदीप जैन आदित्य, बन गए हैं मिनिस्टर ।
अब गाँव -गाँव का , सर्वांगीण विकास होगा ।

अंतरा, २-
गांधीजी के सपनों का अब , हमको देश बनाना है ।
जन्म -जन्म से जहाँ अन्धेरा , वहाँ उजाला लाना है ।
जिन पर जुल्म हुए हैं यारो ,सबको न्याय दिलाना है।
रोटी , कपड़ा , रोजगार और घर का फर्ज निभाना है ।
क्रोस,२-

इस भारत से निर्धनता का करने चले सफाया है।
राहुल जी की माया है , सब राहुल जी की माया है

अंतरा -३,
उंच -नीच का भेद भुलाकर , सब लोगों से प्यार किया
झांसी से बन गए विधायक , सेवा व्रत स्वीकार किया
सांसद और मिनिस्टर बनकर , सबजन का उद्धार किया
गाँव -गाँव को चमन बनाया ,ज़ुल्मों का प्रतिकार किया
क्रोस- राहुल जी के कहने पर ,हर इक फ़र्ज़ निभाया है .

अंतरा-४

सच्चे सेवक, अच्छे नेता , श्री आदित्य हमारे हैं
सबके तुमने आंसू पोंछे ,बिगड़े काम सँवारे हैं
-----------------------ये तो राजदुलारे हैं
दीं दुखी और निर्बल-निर्धन सबके आप सहारे हैं

क्रोस-४
आदित्य जी ने घर-घर जाकर सबको गले लगाया है

-मुकेश मासूम

No comments:

Post a Comment