Wednesday, July 14, 2010

सेवा में ,
परमपूज्य . परम आदरणीय बहनजी
क्रांतिकारी अभिवादन सहित जय भीम .
सादर चरण स्पर्श .
विषय -आपको प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से जन -जन में जोश जगाने और आपकी महान कीर्ति
के बारे में लिखे गए गीतों के लिए आपका शुभकामना सन्देश प्राप्त करने बाबत .

मैं , मुकेश कुमार मासूम (पैत्रक गाँव जेवर, यू.पी. )हूँ. बहुजन समाज पार्टी का मुंबई उपाध्यक्ष और १४५, मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र से
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर २००९ में विधान सभा का चुनाव भी लड़ा था . आपसे कई बार मुलाक़ात भी
हो चुकी हैं . माननीय श्री रामअचल राजभर जी के साथ भी कई बार आपके दर्शन कर चु़का हूँ.
आपके आशीर्वाद से मुंबई में होने वाली आपकी लगभग सभी प्रेस कोंफ्रेंस का मीडिया इंचार्ज भी रह चुका हूँ.
जैसा कि आपको विदित है मैं मुबई संध्या (हिन्दी, मराठी ) और वृत्त मानस समाचार पत्र समूह का कार्यकारी संपादक
और राष्ट्रीय पत्रकार संघ-मुंबई का अध्यक्ष भी हूँ . साथ ही फिल्म राइटर्स असोसियेशन का सदस्य हूँ . देश भर के करोड़ों लोग
जिस तरह से आपको देश के प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं , मैं भी उस पवित्र मिशन का एक छोटा सा हिस्सा हूँ. देश भर में
जाग्रति लाने और जन -जन तक आपके आदर्शों, उत्तर प्रदेश में किये जनहित के कार्यों को फैलाने के लिए मैंने ८ गीत लिखे हैं .
इनका संगीत तैयार करवाके , इन्हें देश के महान गायकों जैसे मोहम्मद अजीज . पद्मश्री कुमार शानू , भजन सम्राट अनूप जलोटा ,
घुंघरू वाले कव्वाल श्री भारती आदि की आवाजों में रिकार्ड करवाया गया है. इसका नाम मैंने ' इन्साफ की देवी ' रखा है. ये सभी गीत
फिल्म राइटर असोशियेशन द्वारा रजिस्टर्ड हैं , कई सालों के अथक प्रयास के बाद इन सभी गीतों को मैंने खुद लिखा है. इन सभी गीतों
का संगीत और धुन सभी मौलिक है. अर्थात किसी और गीतों से मिलता -जुलता अथवा किसीसे प्रभावित नहीं है. इन सभी गीतों में सादगीपूर्वक
यह बताने की कोशिश की गयी है कि माननीय बहनजी को प्रधानमंत्री क्यों बनाना चाहिए . और वे प्रधानमंत्री पद की सबसे उपयुक्त उम्मीदवार क्यों है ?
इनमे किसी भी पक्ष की बुराई नहीं की गयी है. बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को मिशनरी तरीके से रखा गया है. सभी गीत मैंने लिखकर भी इस पत्र
के साथ संलग्न कर दिए हैं. आशा है आप इसे पढकर , और इस सी.डी. को सुनकर भाव विभोर हुए बिना नहीं रहेंगी .आदरपूर्वक मेरा दावा है कि
इस तरह के गीत आपने आज तक न तो सुने होंगे और ना सुन पाएंगी .
आपसे प्रार्थना है कि एक शुभकामना पत्र भेजने की कृपा करें ताकि मैं इससे भी अच्छे गीतों की रचना कर सकूं और आपको प्रधानमंत्री बनाने का , देश के करोड़ों
लोगों का ,जों ध्येय है, मैं भी उसमे अपना अल्प ही सही मगर योगदान दे सकूं.
आपका विश्वशनीय -
-मुकेश कुमार मासूम
उपाध्यक्ष , मीडिया प्रभारी
बहुजन समाज पार्टी मुंबई
००४, सोनम चंद्रा , आई विंग
ओल्ड गोल्डन नेस्ट , मीरा रोड -४०११०७
मोबाइल -०९९६७९४८१६६